नई दिल्ली, जुलाई 7 -- सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि वह निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में कराए जा रहे मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 10 जुलाई को सुनवाई करेगा। याचिकाओं में एसआईआर पर रोक लगाने और राज्य में मौजूदा मतदाता सूची के आधार पर ही चुनाव कराने की मांग की है। जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की अवकाशकालीन पीठ ने याचिकाकर्ताओं से कहा कि वे याचिकाओं की प्रति निर्वाचन आयोग को मुहैया कराएं, हम इस पर गुरुवार को विस्तार से सुनवाई करेंगे। इससे पहले, याचिका दाखिल करने वालों की ओर से कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी और अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने मामले की तत्काल सुनवाई करने का आग्रह किया। वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने पीठ से कहा कि आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले, बिहार में कराए जा रहे मतद...