आरा, जून 5 -- आरा। शहर के बिहारी मिल फीडर से आज शुक्रवार को छह घंटे बिजली आपूर्ती बंद रहेगी। सड़क चौड़ीकरण कार्य में पोल, तार और ट्रांसफार्मर को रोड के किनारे करने को लेकर सुबह 10 बजे से दोपहर बाद चार बजे तक पावरगंज पीएसएस से निर्गत बिहारी मील फीडर के कुछ इलाकों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। -- कार्डियक अरेस्ट के तुरंत बाद सीपीआर देने से बच सकती है जान आरा। शहर के नाला मोड़ स्थित हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार जायसवाल के नेतृत्व में सीपीआर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। डॉ अमित ने बताया कि सीपीआर जीवन सरंक्षण प्रणाली है और इसकी जानकारी सबको होनी चाहिए। सीपीआर एक ऐसी तकनीक है, जो कार्डियक अरेस्ट के कुछ सेकंड के भीतर तुरंत दिये जाने पर कई लोगों की जान बचा सकती है। यह चिकित्सा सहायता आने तक शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में रक्त प्रवाहित रखता है और ब...