पटना, दिसम्बर 10 -- बिहार को नया टेक हब और न्यू एज इकोनॉमी का केंद्र बनाने के लिए राज्य सरकार बिहारी प्रतिभाओं की मदद लेगी। इसके लिए राज्य सरकार ने देश-दुनिया में बिहारी प्रतिभाओं की तलाश शुरू कर दी है। बुधवार को मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में वरीय पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में इसके लिए गठित उच्चस्तरीय कमेटी के सदस्य शामिल हुए। मुख्य सचिव ने बैठक की शुरुआत अभी नहीं तो कभी नहीं के मूल मंत्र पर विशेष जोर दिया। साथ ही सभी सदस्य विभागों को इस मिशन को सफल बनाने के लिए कई निर्देश दिये। उन्होंने सभी विभागों को 25 दिसंबर तक का समय दिया और संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों के नाम की एक सूची तैयार करने को कहा। मुख्य सचिव ने कहा कि हमारे बिहार के ऐसे कई लोग हैं जो देश-विदेश तक में अपने क्षेत्...