मथुरा, जुलाई 22 -- बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर और न्यास के खिलाफ मिले 100 प्रार्थना पत्रों पर अधिवक्ता एपी सिंह ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है। सोमवार को बांकेबिहारी मंदिर के गेट नम्बर एक के पास अधिवक्ता ने याचिका के बिंदुओं के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी। सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता एपी सिंह ने बताया कि कॉरिडोर और विकास के नाम पर संस्कृति, इतिहास, परम्परा को नष्ट नहीं किया करना चाहिये, बल्कि सहेजते हुए कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक हजार एकड़ ज़मीन यमुना खादर में है, वहां ये सब बनाया जा सकता है। बताया कि 100 याचिकाकर्ताओं की ओर से दाखिल वाद में प्रदेश सरकार को पार्टी बनाया है। याचिका में वैश्विकीकरण न कर विश्व सनातन बोर्ड बनाने का बिंदु रखा है। संविधान की धारा 29, 26, 25, 51ए का उल्लंघन न हो, संविधान की अनदेखी न ह...