वृंदावन, जुलाई 8 -- मथुरा जिले के वृंदावन स्थित ठाकुर श्री बांकेबिहारी महाराज के दर्शन करने आए पति-पत्नी की छोटी सी गलती ने एक मासूम की जान ले ली। कार से बिजारी जी के दर्शन के लिए आए पति-पत्नी के साथ उनका पालतू कुत्ता भी आया था। दर्शन से पहले दंपति ने कुत्ते को कार के अंदर ही छोड़ दिया और बिहारी जी के मंदिर चले गए। कार के अंदर बंद होने के कारण पालतू कुत्ते का दम घुट गया और तीन घंटे में ही मौत हो गई। हालांकि स्थानीय लोगों ने कुत्ते को परेशान होता देखा तो उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी असफल रहे। लोगों द्वारा कुत्ते के बचाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लौटकर जब दंपति अपनी कार के पास पहुंचे तो अपने मृत पालतू कुत्ते को देखकर फूट-फूट कर रोने लगे। जानकारी के अनुसार, बिहार के रहने वाले दम्पति श्रद्धालु अर्टिगा कार से वृंदा...