हापुड़, मई 8 -- हापुड़। किसान मजदूर बाल कल्याण महिला सेवा समिति के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपकर बिहारी आश्रम उच्चतर माध्यमिक बालिका विद्यालय को संचालित करवाने की अनुमति प्रदान करने की मांग उठाई गई। सौंपे ज्ञापन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशेष कुमार त्यागी एवं अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि विद्यालय का जुलाई 2023 से अब तक किसी कारणवश सत्र शून्य रहा। जिस कारण विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा न मिलने से परेशानी हो रही है। स्कूल की मरम्मत की जरूरत है। इसलिए स्कूल की प्रबंध समिति के गठन की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने में अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...