पटना, मई 28 -- जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा है कि नीतीश कुमार को बिहारी अस्मिता के जागरण के लिए हमेशा याद किया जाएगा। लालू काल में पूरे देश में बिहार और बिहारियों का मजाक बन गया था और बिहार की छवि तार-तार हो गई थी। नीतीश कुमार ने अपने ऐतिहासिक कार्यों से बिहार के गौरव जागरण का नया युग शुरू किया। पहले बिहार को जितनी परेशानी अपने पिछड़ेपन से थी उससे कम अपनी छवि से नहीं थी, लेकिन नीतीश कुमार ने बिहार को दोनों ही समस्याओं से निजात दिलायी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...