भागलपुर, दिसम्बर 2 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मधुसूदनपुर पुलिस ने रविवार देर रात बिहारीपुर पुलिया पर दो बदमाशों को एक कट्टा, तीन कारतूस, चाकू और फाइटर के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान पुलिस ने बिहारीपुर निवासी राहुल कुमार और गुलशन कुमार के रूप में किया है। दोनों बदमाश लूटपाट की घटना की अंजाम देने पुलिया पर जुटे थे। लेकिन उनकी योजना को पुलिस ने नाकामयाब कर दिया। बता दें कि आए दिन बायपास मार्ग दोगच्छी के आसपास लूटपाट की घटना हो रही थी। एक महीने में करीब आधा दर्जन राहगीर लोगों से मोबाइल और पैसे की छिनतई हुई है। मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाश को जेल भेज दिया गया है। उसके पास से देसी कट्टा,तीन कारतूस, चाकू और फाइटर बरामद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...