पीलीभीत, जून 13 -- बीसलपुर। गांव बिहारीपुर कुमरिखा में पांच लोगों ने मिलकर महिला को पीटकर घायल कर दिया। दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीसलपुर के गांव बिहारीपुर कुमरिखा निवासी धर्मेन्द्र कुमार ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि गांव के रंजीत कुमार व अन्य ने उसकी मां सोमवती पत्नी रामपाल के साथ लाठी डंडों व बांका से हमला किया। अजय पाल ने तमंचे से दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की। पुलिस ने रंजीत कुमार, मुकेश कुमार, मुनीष, जयवीर व अजयपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...