भागलपुर, जनवरी 16 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र की भतौड़िया पंचायत स्थित बिहारीपुर गांव में गुरुवार सुबह भागवत मंडल के घर में आग लग गई। उसकी पत्नी नीलम देवी ने बताया कि वे घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान आग लग गई। थोड़ी ही देर में घर के अंदर रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू किया गया। सूचना पर मधुसुदनपुर थाने की पुलिस पहुंची। हालांकि आग किस कारण लगी इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं हो सकी। सीओ नाथनगर रजनीश कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर राजस्व कर्मचारी को भेजकर पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...