वृंदावन (मथुरा), सितम्बर 8 -- बांकेबिहारी मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं और सुरक्षा कर्मियों के बीच झगड़े होते रहते हैं। इनमें कभी सुरक्षा कर्मी और कभी श्रद्धालुओं की भी गलती सामने आती रही हैं। ऐसा ही विवाद सोमवार को हो गया। ठाकुर बांके बिहारी महाराज मंदिर में महिला श्रद्धालुओं ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया। सोमवार को निजी सुरक्षाकर्मियों ने महिला श्रद्धालुओं से आगे बढ़ने को कहा। इस पर महिला श्रद्धालु आग बबूला हो गईं। इसके बाद श्रद्धालु महिलाओं ने निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। बचाने आए पुलिसकर्मियों पर भी महिला श्रद्धालुओं ने हाथ छोड़ दिए। गिरेबां खींचकर पीटा। इस दौरान एक महिला अचेतावस्था में आकर फर्श पर गिर पड़ी। महिलाओं द्वारा माफ़ी मांगने पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही किए बिना छोड़ दिया। शालीमार, दिल्ली निवासी अशोक सोल्वर पत्नी ज्यो...