मथुरा, दिसम्बर 6 -- ठाकुर बांकेबिहारी महाराज मंदिर में पिछले माह हुई श्रद्धालुओं और पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट में अभियुक्त महिला श्रद्धालु की ओर से न्यायालय के आदेश पर दो पुलिसकर्मियों समेत छह लोगों के खिलाफ छेड़छाड़, पीटने और छिनैती के आरोप में महिला थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद पुलिसकर्मी ने पांच नामजद श्रद्धालुओं के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिनमें दो अभियुक्त सेना के जवान थे, जिनको सैन्य अफसर कोतवाली से अपने साथ ले गये थे, जबकि दो अभियुक्तों को जेल भेजा गया था। बता दें कि चार नवंबर को बिहारीजी मंदिर में श्रद्धालुओं और पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट हो गई थी। घटना के बाद मंदिर की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल जगवेन्द्र सिंह पुत्र स्व. रामसेनही ने श्रद्धालु निवासी अलीगंज, एटा और इनकी बहन निवासी शास्त्री नगर, अ...