मथुरा, अक्टूबर 16 -- ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर में बुधवार को सायंकालीन दर्शन के दौरान देर शाम एक श्रद्धालु की तबीयत ख़राब हो गई। अस्पताल ले जाते वक़्त श्रद्धालु ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गांव निलोहा, तहसील मवाना, मेरठ निवासी 56 वर्षीय कृपाल सिंह पुत्र शेर सिंह बुधवार को परिजनों के साथ श्री बांकेबिहारी महाराज के दर्शन करने आये थे। शाम करीब 06:00 बजे मंदिर परिक्षेत्र में खड़े हुए थे कि अचानक ज़मीन पर गिर पड़े। यह देख परिजन और अन्य लोग सकते में आ गये। परिजनों ने मदद मांगी तो मंदिर पर उपस्थित डॉक्टरों की टीम पहुंची और प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन राहत मिलती नजर नहीं आई। इसके बाद डॉक्टरों ने उनको मंदिर पर तैनात 108 एम्बुलेंस से सौ शैय्या अस्पताल के लिये भेज दिया। श्रद्धालु को अस्...