मथुरा, फरवरी 15 -- ठाकुर बाँकेबिहारी महाराज मंदिर में श्रद्धालुओं की तबीयत ख़राब होने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। कुव्यवस्था के चलते आये दिन श्रद्धालुओं की तबीयत ख़राब हो रही है। किसी को चक्कर आ रहे हैं तो कोई बेहोश हो रहा है। शुक्रवार को भी दो श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई। बिहारीजी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव बढ़ता जा रहा है। न सिर्फ मंदिर के अंदर बल्कि मंदिर के बाहर भी श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ रही है। कोई व्यवस्था न होने के कारण श्रद्धालु मुश्किलों के साथ ठाकुरजी के दर्शन करने को विवश हो रहे हैं। शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश निवासी 65 वर्षीय विमला पत्नी भारद्वाज को गेट नम्बर चार के पास सीने में दर्द की शिकायत हुई जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। वहीं, जम्मू निवासी 30 वर्षीय कोमल पत्नी नवदीप को गेट नम्बर चार के पास भीड़ के कारण च...