मथुरा, जनवरी 31 -- ठाकुर बाँकेबिहारी महाराज के दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालुओं की तबीयत ख़राब होने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को भी दो महिला श्रद्धालुओं की तबीयत ख़राब हो गई। उपचार के बाद राहत मिली। सहारनपुर निवासी 11 वर्षीय पीहू पुत्री गौरव कंसल परिजनों के साथ बांकेबिहारी महाराज के दर्शन करने आई थी। गेट नम्बर पांच के पास बालिका को चक्कर आ गये। वहीं रुड़की, उत्तराखंड से आई 18 वर्षीय युवती रचना पुत्री जीतराम को गेट नम्बर एक के पास चक्कर आ गये। दोनों श्रद्धालुओं को डॉक्टरों द्वारा उपचार दिया गया जिसके बाद उनकी स्थिति सामान्य हुई। राहत मिलने पर श्रद्धालु परिजनों के साथ गंतव्य को चले गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...