मथुरा, जून 27 -- मथुरा। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के आस पास के इलाके का सर्वे कार्य पूरा होने के बाद अधिकारियों का ध्यान अब मंदिर कॉरिडोर के संपर्क मार्ग के विकल्पों में जुट गए हैं। कॉरिडोर में एक नहीं कई वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जाएगी। परिक्रमा मार्ग स्थित जुगल घाट की ओर मुख्य प्रवेश द्वार के अलावा विद्यापीठ चौराहे की तरफ से भी श्रद्धालु कॉरिडोर में प्रवेश कर सकेंगे। वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के भक्तों की सहूलियत को देखते हुए कॉरिडोर बनने जा रहा है। करीब 5.5 एकड़ में प्रस्तावित कॉरिडोर में बिहारीजी के श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए अनेक प्रकार की व्यवस्थाए प्रस्तावित की गई हैं। इसमें पेयजल, शौचालय, सामान घर, जूता- चप्पल घर, खान पान, प्रसाद और फूल माला की व्यवस्थाओं के साथ तीन हजार लोगों के लिए प्रतीक्षालय भी रहे...