मथुरा, मई 6 -- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित कॉरिडोर के विरोध में सोमवार को लोगों ने नारेबाजी कर अपना आक्रोश जताया। ज्ञात हो कि हाल ही में सांसद हेमा मालिनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शीघ्र कॉरिडोर निर्माण के लिये पत्र लिखा था। इसे लेकर लोगों ने कॉरिडोर निर्माण की मांग को लेकर कई दिनों से आक्रोश था। सोमवार को आक्रोशित लोगों ने ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पर जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। कॉरिडोर से प्रभावित होने वाले स्थानीय लोगों का कहना था कि हेमामालिनी उनके वोटों से सांसद बनी हैं, ना कि बाहर से आने वाले यात्रियों की वजह से। उन्हें पहले स्थानीय लोगों की पीड़ा को समझना चाहिये था। लोगों का आरोप है कि सासंद ने आजतक पीड़ितजनों से एक बार भी बैठकर बात नहीं की और ना ही कभी उनके सुख दुःख को जाना। सोहन लाल मिश्र ने कहा कि अभी बिहा...