मथुरा, अगस्त 20 -- ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन करने जा रही एक महिला श्रद्धालु की बुधवार को बिहारी जी मंदिर से करीब 60 मीटर पहले तबीयत बिगड़ गई। महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। राजेश कुमार अग्रवाल, उनकी पत्नी प्रेमा देवी, बेटा विशाल अग्रवाल, बेटी लक्ष्मी, पुत्रवधू स्वाति अग्रवाल व स्वाति की बेटी सौम्या निवासी रामदास पैठ, प्लॉट नंबर 82, थाना बड़ी, जनपद नागपुर, महाराष्ट्र 13 अगस्त को वृंदावन में हित आश्रम, श्रोतमुनि आश्रम के सामने भागवत कथा सुनने के लिए आए थे। 19 अगस्त को कथा का समापन हो गया। 20 अगस्त की सुबह सभी लोग बांकेबिहारी महाराज के दर्शन करने जा रहे थे। सुबह उमस भरी गर्मी थी। रास्ते में कन्हाई चित्रकार वाली गली में 71 वर्षीय प्रेमा देवी की तबीयत खराब हो गयी। तुरंत ही मेडिकल टीम एवं परिजनों द्वारा महिला को जि...