रुडकी, सितम्बर 14 -- लोक निर्माण विभाग हरिद्वार द्वारा बिहारीगढ़-रोशनाबाद मोटर मार्ग पर पैच मरम्मत का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। इस कार्य के निरीक्षण के लिए रविवार को विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यस्थल का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता इंजीनियर डीपी सिंह, अधिशासी अभियंता दीपक कुमार एवं अपर सहायक अभियंता जयेन्द्र मौजूद रहे। अधिकारियों ने कार्य की गुणवत्ता की जांच की और मौके पर उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इंजी डीपी सिंह ने बताया कि विभाग का उद्देश्य सड़क को जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त बनाकर आमजन को सुरक्षित और सुगम यात्रा सुविधा उपलब्ध कराना है। मौके पर स्थानीय निवासी इस्तखार अहमद, प्रधान फरीद अहमद, प्रधान नासिर अली, भूपेंद्र चौहान, शुभम चौहान ने उम्मीद जताई कि यह मार्ग शीघ्र ही बेहतर स्थिति में आ...