समस्तीपुर, नवम्बर 2 -- मोहिउद्दीननगर। उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहिउद्दीननगर के प्रांगण में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की संयुक्त चुनावी सभा आयोजित हुई। सभा में जनसमूह को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि जनता के वोट से ही प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार मजबूत होगी। उन्होंने 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' अभियान की सफलता का उल्लेख करते हुए इसे आगे ले जाने के लिए जनसमर्थन और आशीर्वाद मांगा। चिराग ने विपक्षी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अब जात पात की नहीं या एमवाय समीकरण नहीं चलेगा। बल्कि हमारे नौ जवान साथियों का समीकरण चलेगा। चिराग ने लोगों से एनडीए प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील ...