बिहारशरीफ, जनवरी 31 -- एक से दो नंबर प्लेटफार्म तक पहुंचने में होती है फजीहत मानक के अनुसार नहीं होने की वजह से बंद किया गया ओवरब्रिज फोटो: फ्लाईओवर-बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन का बंद फ्लाईओवर। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन का मुख्य(पुराना)ओवरब्रिज कई महीनों से बंद पड़ा है। रेलवे प्रशासन द्वारा एक नोटिस चिपका दिया गया है कि कार्य प्रगति पर है। हालांकि, कोई काम नहीं हो रहा है। इस पर यह भी लिखा है कि असुविधा के लिए खेद है। कृपया नये एफओबी का उपयोग करें। यह बंद रहने से यात्रियों को एक से दो नंबर प्लेटफार्म पर जाने में काफी फजीहत होती है। कई यात्री जान जोखिम में डालकर पटरियों से ही एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाते हैं। अधिकारियों की माने तो पुराना ओवरब्रिज मानक के अनुसार नहीं है। सुरक्षा को ध्यान में रखकर इसे बंद किया गया है। हाल ...