बिहारशरीफ, अक्टूबर 11 -- बैठक में राष्ट्रीय व राज्य स्तर के नेता हुए शामिल कहा-बिहारशरीफ पूर्व से ही रहा है पार्टी का गढ़ फोटो: भाकपा-बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी मोहल्ला स्थित भाकपा के जिला कार्यालय में शनिवार को बैठक में शामिल राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य मिथलेश दास, प्रमोद प्रभाकर व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी ने कमर कस ली है। हो सकता है कि इस सीट पर महागठबंधन के दलों के बीच दोस्ताना संघर्ष भी देखने को मिल सकता है। शनिवार को बड़ी पहाड़ी स्थित जिला कार्यालय में पार्टी की बैठक हुई। बैठक में चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गयी। राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य मिथलेश दास व प्रमोद प्रभाकर ने भी कार्यकर्ताओं की मांग पर मुहर लगाते हुए कहा कि बिहारशरीफ पहले से ही पार्टी का ग...