बिहारशरीफ, अप्रैल 28 -- बिहारशरीफ-शेखपुरा रेलमार्ग पर 3 माह में दौड़ने लगेंगी गाड़ियां : सांसद दानापुर मंडल की मंडल संसदीय समिति की बैठक में लिये गये कई अहम निर्णय रहुई हॉल्ट का होगा विकास, तो पावापुरी व हरनौत में बनेंगे अतिथि कक्ष फोटो : रेल मीटिंग : दानापुर में मंडल संसदीय समिति की बैठक में सांसद को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करते जीएम छत्रसाल सिंह। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। पटना में सोमवार को दानापुर मंडल की मंडल संसदीय समिति की बैठक हुई। इसमें रेल विकास व यात्रियों को और अधिक सुविधाओं बहाल कराने का निर्णय लिया गया। आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कराने पर जोर दिया गया। सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने बताया कि बिहारशरीफ-शेखपुरा रेलमार्ग पर तीन माह के अंदर रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू हो जाएगा। रहुई हॉल्ट ...