बिहारशरीफ, फरवरी 22 -- बिहारशरीफ व सरमेरा में भी लगायी गयी टीएलएम प्रदर्शनी: बिहारशरीफ व सरमेरा में भी शनिवार को प्रखंड स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी लगायी गयी। बिहारशरीफ बीईओ सह डीपीओ अंशु कुमारी ने बताया कि 31 संकुलों के शिक्षक अपने टीएलएम के साथ शामिल हुए। पर्यावरण में छबिलापुर मध्य विद्यालय की प्रीति कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गणित में देवीसराय प्राथमिक विद्यालय की स्वाति सिन्हा, अंग्रजी में करिंगपुर प्राइमरी स्कूल की कुमारी सविता सिन्हा व प्रिया कुमारी, हिन्दी में खासगंज मध्य विद्यालय की आरसी फातिमा, तो उर्दू में बनौलिया प्राथमिक विद्यालय के जीनत कमाल ने प्रथम स्थान हासिल किया। डीपीओ ने सभी सफल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। मौके पर कुमार विमल, मुकेश, गौतम, रौशन कुमार, रामकुमार व अन्य मौजूद थे। सरमेरा में 10 संकुलों के सीआरसी स्त...