बिहारशरीफ, अक्टूबर 6 -- मंत्री ने देवीसराय में पार्क का किया शिलान्यास मोरा तालाब में गेट, सीढ़ी का किया उद्घाटन फोटो : मंत्री सुनील-बिहारशरीफ के देवीसराय मोहल्ले के पास सोमवार को पार्क का शिलान्यास करते मंत्री डॉ. सुनील कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने सोमवार को देवीसराय से करगिल चौक तक फ्लाईओवर के नीचे बनने वाले पार्क का शिलान्यास किया। साथ ही मोरा तालाब में नवनिर्मित गेट, सीढ़ी घाट आदि का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना उनका लक्ष्य है। मंत्री ने कहा कि फ्लाईओवर के नीचे दो किलोमीटर लंबा पार्क बनेगा। इसकी लागत तीन करोड़ 89 लाख रुपये है। काम शुरू करने के लिए एक करोड़ 20 लाख रुपये जारी कर दिये गये है...