बिहारशरीफ, नवम्बर 4 -- मैदान के महारथी : बिहारशरीफ विधानसभा : विपक्ष के साथ ही बागी ने बढ़ायीं मुश्किलें, तो हर वोटर की नब्ज टटोल रहे डॉ. सुनील कुमार जीत की डबल हैट्रिक के लिए हर मतदाता की बारीकी से नब्ज टटोलने में जुटे हैं डॉ. सुनील कुमार फोटो : डॉ. सुनील कुमार। बिहारशरीफ, आशुतोष कुमार आर्य। बिहारशरीफ के विधायक व वन एवं पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते रहे हैं। लेकिन, कुछ साल पहले अंदरूनी विवाद के कारण वे जदयू से अलग होकर भाजपा में चले गये। स्पष्ट व खरी-खरी बोलने व ईमानदार छवि के डॉ. सुनील कुमार इस बार डबल हैट्रिक (छठी बार) लगाने के लिए चुनावी महासमर में कूदे हुए हैं। लेकिन, उनकी राह में रोड़े बिखेरने के लिए महागबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार उमैर खान के साथ ही जदयू के बागी व बिहारशरीफ नगर निगम की म...