बिहारशरीफ, अक्टूबर 14 -- सत्ता संग्राम : बिहारशरीफ विधानसभा : रहुई प्रखंड में चुनाव में 87 वाहनों की जरूरत, 25 वाहन मालिकों ने जमा कराए कागजात रहुई प्रखंड में 147 बूथों पर 118534 मतदाता डालेगे वोट बिहारशरीफ,रहुई/ हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहारशरीफ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रहुई प्रखंड में 147 बूथ हैं। पुरुष वोटर 62 हजार 874, तो महिला वोटरों की संख्या 55 हजार 660 है। यानि, मतदान के दिन एक लाख 18 हजार 534 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सीओ मनोज कुमार ने बताया कि मतदान केन्द्रों तक ईवीएम पहुंचाने के लिए 87 वाहनों की आवश्यकता है। 75 पिकअप वैन, चार बड़ीव आठ मिनी बसों की जरूरत है। मंगलवार तक 25 पिकअप वाहन मालिकों ने गाड़ी का दस्तावेज जमा कराया है। बीडीओ धर्मराज कुमार ने बताया कि रहुई में 16 सेक्टर पदाधिकारी बनाए गये हैं। सेक्टर पदाधिकारी...