बिहारशरीफ, अप्रैल 13 -- बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के बाद खुला आरपीएफ थाना इंस्पेक्टर समेत 29 पदों की मिली स्वीकृति, 16 की हुई नियुक्ति भवन व बैरक निर्माण को मिली राशि, शीघ्र होगा टेंडर फोटो : बिहारशरीफ स्टेशन : बिहारशरीफ स्टेशन। आरपीएफ : नव नियुक्त आरपीएफ थाना प्रभारी। राजगीर, निज संवाददाता। जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के रेलवे स्टेशन पर जिले का पहला आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) थाना खोला गया। यह पहले से स्थापित जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) थाना से बिल्कुल दीगर होगा। खोला गया नया थाना रेलवे की संपत्तियों की सुरक्षा का उत्तरदायी होगा। यहां एक प्रभारी निरीक्षक (इंस्पेक्टर), उप निरीक्षक एक, तीन सहायक उप निरीक्षक, आठ प्रधान आरक्षी और 16 आरक्षी की नियुक्ति की स्वीकृति दी गयी है। कुल मिलाकर इस रेलवे सुरक्षा बल थाना में 29 लोगों की तैनाती की जान...