बिहारशरीफ, नवम्बर 5 -- बिहारशरीफ में 18 समेत जिले में बनाए गए हैं कुल 26 चलंत बूथ बिहारशरीफ, निज संवाददाता। मतदाताओं की सुविधा के लिए बिहारशरीफ शहर में 18 समेत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 26 चलंत बूथ बनाए गए हैं। नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि इन चलंत बूथों पर भी सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं। बिहारशरीफ शहर के बूथ संख्या 310, 339, 340, 365, 396, 397, 398, 408, 409, 410, 411, 412, 413, 414, 417, 418, 420 और 428 चलंत रहेंगे। इसी तरह, अस्थावां में बूथ संख्या 52, 181, 200, तो राजगीर में बूथ संख्या 52, 53, हिलसा में बूथ संख्या 180, हरनौत में बूथ संख्या 199 और 200 चलंत बनाए गए हैं। बिहारशरीफ शहर में बने हैं सिर्फ दो सहायक बूथ : मतदाताओं की संख्या 12 सौ से अधिक होने के कारण बिहारशरीफ के दो बूथों के पास सहायक बूथ बनाए गए हैं...