बिहारशरीफ, नवम्बर 9 -- बिहारशरीफ में श्रद्धा से मना गुरुनानक देव जी का 557वां प्रकाश पर्व मोगलकुआं शाही संगत में गूंजा शबद कीर्तन और गुरबाणी पटना साहिब से आए विद्वानों ने संगत को किया निहाल, सामूहिक लंगर का हुआ आयोजन राजगीर में गुरु के प्रभाव से गर्म कुंडों के बीच निकला था शीतल जल फोटो: गुरुद्वारा: बिहारशरीफ के मोगलकुआं मोहल्ला स्थित शाही संगत में रविवार को प्रार्थना करते श्रद्धालु। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। शहर के मोगलकुआं स्थित श्री गुरुनानक देव जी शाही संगत में रविवार को सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का 557वां प्रकाश पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इसकी स्थापना स्वयं गुरु नानक देव ने अपनी बिहार यात्रा के दौरान की थी। तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से आए विद्वानों द्वारा शबद कीर्तन और गुरबाणी पाठ किया गया। कीर्तन के...