बिहारशरीफ, नवम्बर 28 -- बिहारशरीफ में बनेगा जिला का पहला श्याम खाटू मंदिर एक दिसंबर को विकास नगर मोहल्ले में रखी जाएगी नींव 180 फीट ऊंचा और पूरी तरह वातानुकूलित होगा मंदिर फोटो: खाटू श्याम: बिहारशरीफ में विकास नगर में शुक्रवार को कार्यक्रम की जानकारी देते लोग। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। शहर के मेहरपर स्थित विकास नगर मोहल्ले में जल्द ही जिले का पहला खाटू श्याम नरेश का एक भव्य मंदिर आकार लेगा। एक दिसंबर को पूजा-अर्चना और सत्संग के साथ इस मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी। इस अवसर पर श्याम समर्पित परिवार की ओर से भव्य भंडारा भी होगा। सदस्य नीतीश कुमार ने बताया कि मंदिर पूरी तरह वातानुकूलित और ऊंचाई 180 फीट होगी। मंदिर का निर्माण अगले दो वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर अरुण कुमार, अरविंद सिंह, सुनील यादव, मनोज कुमा...