बिहारशरीफ, दिसम्बर 9 -- बिहारशरीफ में फ्लाईओवर के नीचे की खाली जगह बनेगी ग्रीन कोरिडोर 3.89 करोड़ होंगे खर्च, 2 वर्ष में प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य 11.52 एकड़ में एनएच-20 पर करगिल चौक से अंबेडकर चौक तक की खाली जगह का होगा कायाकल्प 29 सौ लकड़ी वाले, तो 4000 फूलदार पौधे लगेंगे, प्रदूषण घटेगा और बढ़ेगी सुंदरता दूसरे चरण में बनेगा पार्क, फूड कोर्ट, फब्बारे और वर्टिकल गार्डन घूमने-फिरने के साथ ओपन जिम और हरियाली का लुत्फ उठा सकेंगे शहरवासी फोटो: एनएच 20 पार्क : हैदराबाद की तर्ज पर कुछ इस तरह बिहारशरीफ में फ्लाईओवर के नीचे विकसित होगा पार्क। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। शहर के गुजरने वाले एनएच-20 फ्लाईओवर के नीचे की खाली और वीरान जगह अब जल्द ही शहर की सबसे खूबसूरत पहचान बनने जा रही है। हैदराबाद की तर्ज पर फ्लाईओवर के नीचे की जग...