बिहारशरीफ, अप्रैल 6 -- बिहारशरीफ में दो साल बाद निकली भव्य रामनवमी शोभायात्रा एक ही नारा, एक ही नाम 'जय श्रीराम-जय श्रीराम के जयघोष से गूंजता रहा शहर झारखंड के कलाकारों ने बढ़ाई बांधा समा, भक्ति गीतों में खूब थिरकती युवाओं की टोलियां फोटो यात्रा 01 : रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल वन एवं पर्यावरण जलवायु परिवर्त्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार । यात्रा 02 : रामनवमी शोभा यात्रा में निकाली गयी राम, लक्षमण और माता-सीता की झांकी। यात्रा 03 : रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की भीड़। (बड़ी तस्वीर) यात्रा 04 : रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान विधि व्यवस्था का जायजा लेते डीएम शशांक शुभंकर व अन्य । यात्रा 05 : रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान भक्ति गीतों पर झूमतीं महिलाएं । यात्रा 06 : रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान लौरिया नृत्य पेश करते झारखंड के कलाकार । ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.