बिहारशरीफ, फरवरी 14 -- बिहारशरीफ में टोटो-टेम्पो की टक्कर, बुजुर्ग की दर्दनाक मौत फोटो : सड़क हादसा : सदर अस्पताल में शुक्रवार को परिजन से पूछताछ करते यातायात के पदाधिकारी बब्बन कुमार। बिहारशरीफ ,एक सवाददाता। शहर के बिहार थाना क्षेत्र के खंदक चौक के समीप शुक्रवार को टोटो और टेम्पो की भीषण टक्कर में बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक रहुई थाना क्षेत्र के उतरनावां गांव निवासी स्व. लक्ष्मी पासवान के 65 वर्षीय पुत्र पारस पासवान थे। मृतक के पुत्र कुणाल पासवान ने बताया कि उनके पिता दिल्ली में अपने बेटे के पास से घर लौट रहे थे। बिहारशरीफ स्टेशन पर उतरने के बाद वे टेम्पो से अंबेर चौक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान खंदक चौक के पास एक अनियंत्रित टोटो ने टेम्पो को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पारस पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों क...