बिहारशरीफ, दिसम्बर 3 -- बुधवार को अतिक्रमणकारियों से वसूला गये 25 हजार फोटो : बुलडोजर-बिहारशरीफ में बुधवार को अतिक्रमण हटाता बुलडोजर। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का बुलडोजर एक्शन जारी है। बुधवार को भी शहर के कई मोहल्लों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। 100 से अधिक अवैध निर्माणों व फुटपाथी दुकानों को हटाया गया। अतिक्रमणकारियों से 25 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया। आमलोगों ने जहां पुलिस की कार्रवाई को सही बताया। वहीं, प्रभावित दुकानदारों ने कहा कि इसी के सहारे परिवार की रोजी-रोटी चल रही है। बिना वैकल्पिक व्यवस्था के यह कार्रवाई गलत है। प्रभारी नगर आयुक्त शम्स रजा ने बताया कि अब तक अस्पताल चौक, मोगलकुआं, जलालपुर, सोहसराय, जलालपुर, रांची रोड, भरावपर आदि इलाकों में अतिक्रमण हटाया गया है। स्मार्...