बिहारशरीफ, जुलाई 30 -- बिहारशरीफ के 3 केन्द्रों पर 3 को होगी सहायक निदेशक पद की प्रतियेागिता परीक्षा परीक्षा केन्द्र के 500 गज परिधि में लागु रहेगा धारा 163 बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बिहारशरीफ के नालंदा कॉलेज, किसान कॉलेज व महानंदपुर डीएवी पब्लिक स्कूल परीक्षा केन्द्रों पर 3 अगस्त को जिला सांख्यिकी पदाधिकारी / सहायक निदेशक पद की (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा एकल पाली में 12 से दो बजे तक ली जाएगी। परीक्षा केन्द्र के आसपास के फोटो स्टेट की दूकान, साईबर कैफे व कोचिंग संस्थान सुबह नौ बजे से परीक्षा की समाप्ति तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। एसडीओ काजले वैभव नीतिन ने बताया कि परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्र के 500 गज की परिधी में धारा 136 लागु किया जाएगा। सभी परीक्षा केन्द्रों पर दंडाधिक...