बिहारशरीफ, सितम्बर 26 -- बिहारशरीफ के 250 घरों में पाइपलाइन से पहुंची रसोई गैस, सिलेंडर के झंझट से मिली मुक्ति एलपीजी से 300 रुपये सस्ती और ज्यादा सुरक्षित है यह सुविधा सिलेंडर फटने का डर खत्म, पीएनजी है बेहद सुरक्षित और हवा से भी हल्की 24 घंटे मिलेगी गैस, मीटर से होगा भुगतान, बुकिंग-ढुलाई के झंझट से भी मिली मुक्ति :सांसद साल के अंत तक एक हजार और घरों को जोड़ने का लक्ष्य, पाइपलाइन बिछाने का काम जारी : अधिकारी फोटो: कौशल गैस : बिहारशरीफ के प्रोफेसर कॉलोनी में एक घर में पीएनजी गैस कनेक्शन का शुभारंभ करते सांसद कौशलेन्द्र कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। शहर में शुक्रवार को पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की आपूर्ति का आधिकारिक शुभारंभ हो गया। सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने प्रोफेसर कॉलोनी में 250 घरों में कनेक्शन की शुरुआत कर योजना का उद्घाट...