बिहारशरीफ, दिसम्बर 30 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नए वर्ष में नालंदा के लोगों को बड़ी सौगात मिलेगी। बिहारशरीफ के लिए राजधानी पटना से नई इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन फरवरी माह से शुरू होने वाला है। सीएम नीतीश कुमार इसकी शुरुआत करेंगे। इसके अलावा पटना से कैमूर, बोधगया, राजगीर, कैमूर, सीतामढ़ी, वैशाली समेत अन्य पर्यटक स्थलों को देखते हुए जिला मुख्यालयों तक बसें चलायी जाएंगी। इससे जिलावासियों को काफी लाभ होगा। बस डीपो के सुबोध कुमार, सुरेंद्र कुमार व अन्य यात्रियों ने बताया कि बसों की संख्या बढ़ने से लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। पर्यटन विभाग और परिवहन विभाग इसकी तैयारी कर रहा है। जल्द ही इसपर निर्णय लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...