बिहारशरीफ, जून 18 -- बिहारशरीफ। बिहारशरीफ के दो छात्रें की मौत ग्यासपुर घाट पर गंगा नदी में डूब जाने के कारण हो गयी। समाचार प्रेषण तक एक छात्र का शव स्थानीय लोगों के सहयोग से जाल के जरिये खोज निकाला गया, जबकि दूसरे शव की तलाश जारी है। बताया जाता है कि महलपर स्थित लक्ष्मण कुमार के पुत्र लक्की कुमार जो इसी वर्ष मैट्रिक परीक्षा पास किया था अपने दोस्त नीमगंज निवासी एक छात्र के साथ बुधवार को गंगा नदी में स्नान करने गया था। करौटा के पास नहाने के क्रम में पानी में डूब गया लेकिन उसका बैग बाहर मिला। स्थानीय लोगों जिसने पानी में डूबते देखा ने बैग से मिले आधार कार्ड और मोबाइल नंबर पर उसके पिता को फोन किया, जिसके बाद लोग गंगा घाट पहुंचे। स्थानीय लोगों के सहयोग से गंगा नदी से जाल के जरिये एक बालक का शव बरामद किया गया। लोगों का आरोप है कि स्थानीय अंचला...