बिहारशरीफ, नवम्बर 3 -- निर्दलीय प्रत्याशी ने शहर के कई मोहल्लों में किया जनसंपर्क फोटो: मनोज तांती: बिहारशरीफ में सोमवार को जनसंपर्क के दौरान मनोज तांती। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। बिहारशरीफ विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी मनोज तांती ने सोमवार को अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया। उन्होंने नगर निगम के कई इलाकों में घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की और बदलाव के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनका उत्साह के साथ स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ का स्वाभिमान और जनता का आत्मसम्मान ही उनकी असली पहचान है। उन्होंने कहा कि वे वर्षों से लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं, संघर्षों और उम्मीदों को समझता हूँ। उनका संकल्प, क्षेत्र में विकास की नई शुरुआत करना है। उनकी प्राथमिकता है कि हर व्यक्ति को सम्मान मिले। हर परिवार सुरक्षित हो। ...