बिहारशरीफ, नवम्बर 15 -- बिहारशरीफ : 2020 के चुनाव से भी 14 हजार अधिक वोट से जीते भाजपा प्रत्याशी 2020 में 15102, तो 2025 में 29168 वोट से जीते एनडीएम समर्थित भाजपा प्रत्याशी पिछले चुनाव से इस बार 13,350 अधिक वोट पड़े महागठबंधन प्रत्याशी को इस चुनाव में नोटा से भी कम वोट हासिल कर सके छह प्रत्याशी बिहारशरीफ विधानसभा में 2,15,019 वोटरों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग ईवीएम में 2,13,925 वोट पड़े, पोस्टल बैलेट से 1095 ने किया मताधिकार का प्रयोग बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती खत्म होने के साथ ही राजनीतिक समगर्मी ठंडा पड़ने लगा है। बिहारशरीफ विधानसभा के एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुनील कुमार को छठी बार जीत के बाद कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मना...