प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 17 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र के बिहारगंज बाजार में मंगलवार सुबह दो बोलेरो और बाइक से पहुंचे लोगों ने मिठाई दुकानदार चचेरे भाइयों को गोली मारकर घायल कर दिया। एक दुकानदार का भाई भी हमले में घायल हो गया। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का हाल जाना। बाद में आईजी ने भी घटना की जानकारी ली। दोनों घायलों के प्रयागराज रेफर करने के बाद दो हमलावर पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए। बिहारगंज बाजार निवासी चंद्रप्रकाश जायसवाल का 32 वर्षीय मुकेश जायसवाल और 26 वर्षीय अमित जासवाल टिंकू घर के बाहर अलग-अलग मिठाई की दुकान चलाते हैं। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे दो बोलेरो और बाइक से आए लोग मुकेश से मारपीट करने लगे। अमित बीच-बचाव करने लगा तो हमलावरों ने दोनों को गोली मारकर घायल कर दिया। अमित का 36 ...