नई दिल्ली, जुलाई 10 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने गुरुवार को कहा कि बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के दौरान 66.16 फीसदी गणना फार्म वापस प्राप्त कर लिया गया है, जबकि अभी 15 दिन का समय बाकी है। आयोग ने कहा है कि इस अभियान में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी निभाई है। आयोग की ओर से कहा गया है कि एसआईआर प्रक्रिया शुरू होने के बाद से पिछले 16 दिनों की इस अवधि के दौरान 7.90 करोड़ गणना फार्म मुद्रित किए गए और लगभग 98 फीसदी यानी 7.71 करोड़ फार्म उन मतदाताओं को वितरित किए जा चुके हैं, जिनके नाम 24 जून 2025 को एसआईआर आदेश की तिथि तक मतदाता सूची में शामिल थे। आयोग ने कहा है कि गुरुवार की शाम 6 बजे तक 5 करोड़ 22 लाख 44 हजार 956 गणना फार्म वापस प्राप्त किया जा चुका है, जो बिहार में कुल 7,89,69...