नई दिल्ली, जुलाई 5 -- भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने शनिवार को कहा कि बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य जोरों पर है और लगभग 94 फीसदी गणना फॉर्म मतदाताओं को मुहैया करा दिए गए हैं। आयोग ने कहा कि इस काम में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ), बीएलओ सुपरवाइजर, सभी निर्वाचन अधिकारी, राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ स्तरीय एजेंट (बीएलए) और स्वयंसेवक जमीनी स्तर पर अथक कठिन परिश्रम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए। इस बारे में जानकारी देते हुए देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने शनिवार को कहा कि बिहार में सभी के सहयोग से और पूरी पारदर्शिता के साथ, मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण तय समय सीमा में ही पूर्ण किया जाएगा। निर्वाचन आयोग की ओर से कहा गया कि शनिवार शाम 6 बजे तक 1...