नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान बुर्का पहनी महिलाओं की पहचान को सत्यापित करने के लिए जारी अपने दिशा-निर्देश का बचाव किया है। आयोग ने कहा है कि वह इस बारे में वर्ष 1994 में तत्कालीन मुख्य निर्वाचन आयुक्त टी एन शेषन द्वारा लिए गए फैसले को लागू कर रहे हैं। आयोग ने कुछ राजनीतिक दलों द्वारा मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर बुर्का पहनी महिलाओं की पहचान सत्यापित करने के निर्देश को वापस लेने की मांग के मद्देनजर यह जानकारी दी है। समाजवादी पार्टी ने बिहार में मतदान के दौरान बुर्काधारी महिलाओं की जांच करने के चुनाव आयोग से अपने फैसले को वापस लेने की मांग की है। आयोग के एक प्रवक्ता ने कहा कि अक्टूबर 1994 में, ईसीआई ने मतदान केंद्रों पर बुर्काधारी ...