नई दिल्ली, जून 26 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सीटों की संख्या के बजाय जीत की अधिक संभावना वाली सीटों को तरजीह दे सकती है। पार्टी इस बार वर्ष 2020 के मुकाबले कुछ कम सीट पर किस्मत आजमाने की तैयारी में है। वहीं, पार्टी कुछ सीट बदलने की भी तैयारी कर रही है। विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के घटकदलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर दो दौर की बैठक हो चुकी है। प्रदेश कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अगली दो-तीन बैठकों में घटकदलों के बीच सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। वर्ष 2020 में कांग्रेस ने 70 सीट पर चुनाव लड़ा था, पर उसका स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा नहीं रहा। तमाम कोशिशों के बावजूद वह सिर्फ 19 सीट जीत पाई थी इसलिए पार्टी इस बार सीट की संख्या के बजाय मजबूत सीटों पर अपनी दावेदारी कर रही है। प्रदेश कांग्रेस ...