नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- प्रभात कुमार नई दिल्ली। भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) का बिहार में विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में मतदाताओं को जानकारी देने पर जोर रहेगा। इसके लिए आयोग ने एक करोड़ रुपये का अलग से बजट रखा है ताकि मतदाताओं को आपराधिक छवि वाले नेताओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दी जाए। सूचना के अधिकार अधिनियम (आरटीआई) के तहत दी गई जानकारी में आयोग ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर वित्त वर्ष 2025-26 में होने वाले चुनाव में उम्मीदवारों के आपराधिक छवि के बारे में मतदाताओं को जानकारी देने के लिए एक करोड़ रुपये का बजट रखा गया। आयोग ने अधिवक्ता ब्रजेश सिंह की ओर से आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी में यह जानकारी दी है। इस वित्त वर्ष में कुछ उपचुनाव को छोड़कर सिर्फ बिहार विधानसभा क...