नई दिल्ली, जुलाई 16 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बुधवार को कहा कि बिहार में चल रहे मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआ) में अब सिर्फ 54 लाख मतदाताओं का ही गणना फार्म वापस आना शेष बचा है। आयोग ने कहा है कि अब तक कुल 7,89,69,844 में से 6,99,92,926 मतदातओं का गणना फार्म वापस प्राप्त हो चुका है जो कि 88.65 फीसदी है। इस बारे में जानकारी देते हुए, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने गहन पुनरीक्षण अभियान में सक्रियता के साथ भाग लेने के लिए बिहार के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 'मैं बिहार के सभी पात्र मतदाताओं को मतदाता सूची के आवश्यक संशोधन में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए धन्यवाद देता हूं। निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि अब तक कुल 7,89,69,844...