नई दिल्ली, जुलाई 17 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने गुरुवार को कहा कि बिहार में चल रहे मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में अब सिर्फ 45 लाख मतदाताओं का ही गणना फार्म वापस आना शेष है। आयोग ने कहा है कि अब तक कुल 7,89,69,844 में से 7,08,18,162 मतदाताओं का गणना फार्म वापस मिल चुके हैं, जो कि 89.7 फीसदी है। आयोग ने कहा है कि गुरुवार तक 89.7 फीसदी मौजूदा मतदाताओं ने एक अगस्त, 2025 को प्रकाशित होने वाली मसौदा मतदाता सूची में शामिल होने के लिए अपना गणना फॉर्म जमा कर दिया है। आयोग ने एसआईआर अभियान का आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि अब तक कुल 7,89,69,844 मतदाताओं में से 7,08,18,162 ने 1 अगस्त, 2025 को प्रकाशित होने वाली मसौदा मतदाता सूची में शामिल होने के लिए अपना गणना फॉर्म जमा कर दिया है। आयोग ने कहा है कि ...