मुंगेर, अगस्त 21 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि श्रीश्री 108 राणी सती दादी मंदिर समिति की ओर से कल यानि 22 अगस्त से दो दिवसीय विरोट भादवा महोत्सव का आयेाजन समारोहपूर्वक किया जाएगा। महोत्सव की सफलता को लेकर एक बैठक बुधवार को मंदिर परिसर में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता मोहत्सव संयोजक संजय अग्रवाल ने की, तथा संचालन मंत्री अरविंद जलान ने किया। मौके पर संजय अग्रवाल ने बताया कि कहा कि श्री राणी सती दादी जी का दो दिवसीय विराट भादवा महोत्सव 22 एवं 23 अगस्त को मारवाड़ी धर्मशाला के प्रांगण मे हर साल की भाती, इस साल भी धूमधाम से मनाया जाएगा। मंत्री अरविंद जलान, शंकर लाल शर्मा, संजीव फिटकरीवाला ने संयुक्त रूप से कहा कि कल संध्या 7 बजे से दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम होगा। वहीं विराट भजन संध्या कार्यक्रम में बिहार, बंगाल सहित स्थानीय कलाकार के द्वारा भजनों ...